आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिरकार अक्षय कुमार ने क्यों बदला लक्ष्मी बॉम्ब का नाम और बताएंगे की क्यों फिल्म विवादों में घिरती चली गई सब कुछ जानने मिलेगा इस आर्टिकल में ध्यान से पढ़े।


आप सभी तो जानते ही होंगे फिल्म का ट्रेलर काफी समय पहले ही रिलीज हो गया है यह फिल्म Akshay Kumar और Kiara Advani की है और ट्रेलर ने काफी ज्यादा धमाल मचा दिया है इसके बाद फिल्म विवादों में घिरती चली जा रही है।
फिल्म के ट्रेलर से पहले ही यह विवादों में आ गई थी लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर बड़ी खबर यह आ रही है की विवादों में काफी ज्यादा फस जाने के कारण इस फिल्म को विरोध से बचाने के लिए फिल्म के मेकर्स ने इसका नाम बदल दिया है खबरों की माने तो मेकर्स ने फ्लिम लक्ष्मी बॉम्ब को बदल कर सिर्फ लक्ष्मी ही कर दिया है।


ट्रेलर के रिलीज हो जाने के बाद फिल्म मेकर्स को काफी ज्यादा विवादों का सामना करना पढ़ा करणी सेना द्वारा फिल्म मेकर्स को फिल्म का नाम बदलने के लिए नोटिस भी भेजा गया साथ ही सॉइल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट करने की भी बाते चलने लगी और कई लोग तो फिल्म के बहिष्कार की मांग भी कर रहे थे साथ ही फिल्म के ट्रेलर आने के बाद किन्नरों के अपमान पर भी आरोप लगे।
फिल्म का नाम पूर्ण रूप से बदल दिया है फिल्म का नाम लक्ष्मी रहेगा यह फिल्म 2011 में आई कंचना का रीमेक है।
फिल्म के डाइरेक्टर Raghava Lawrence ने क्या कहा?


फिल्म का टाइटल तमिल फिल्म कंचना पर रखा गया था कंचना का मतलब सोना होता है जिसका सीधा कनेक्शन लक्ष्मी से रहा है वो कहते है की पहले वो इसी नाम से लाना चाहते थे फिर सोचा ऐसा नाम होना चाहिए की हिंदी पट्टी के लोग हमें जोड़ सके और इसके आगे बम इसलिए लगाया गया क्योकि यह शब्द फिल्म के पावरफुल ट्रांसजेंडर कैरेक्टर से मेल खाता है। इसके बाद भी फिल्म नाम को लेकर कई विवादों में आ गई अब कई विवादों के चलते नाम बदल दिया गया है फिल्म का नाम लक्ष्मी रख दिया गया है।
तो हमने आपको इस आर्टिकल में बताया की अक्षय कुमार ने क्यों बदला लक्ष्मी बॉम्ब का नाम तो आपको फ्लिम के बारे मे क्या कहना है कमेंट में जरूर बताए।