

हेलो दोस्तों बात करते है IPL 2020 : Top News के बारे में आपको बता दे की IPL 2020 शुरू होने में कुछ दिन ही बाकि रह गए है। हर दिन IPL 2020 को लेकर नई नई खबरें निकलकर आती रहती है फ्रेंचाइस भी अपनी प्रेक्टिस शुरू कर चुकी है आज हम आपको बताने वाले है IPL 2020 से जुडी इम्पोर्टेन्ट खबरों के बारे में तो अगर आप भी है IPL 2020 के बड़े फैन और अगर आप भी कर रहे है IPL 2020 के शुरू होने का इंतजार तो ये खबर आपके लिए है इसे पूरा पढ़े
Top News IPL 2020
लसिथ मलिंगा –


दोस्तों बात करे लसिथ मलिंगा की तो उनके पिताजी की सर्जरी चल रही है उस वजह से मलिंगा IPL 2020 से बाहर होने वाले थे लेकिन एम ई की टीम ने इसे ऑफिसियल नहीं किया था लेकिन दोस्तों अब एम ई ने उनके रिप्लेसमेंट को लेकर घोषित कर दिया है जहा पर उनकी जगह जेम्स पेटिंसन जो ऑस्ट्रेलिया के फ़ास्ट बॉलर है उनको लसिथ मलिंगा के रिप्लेसमेंट को तौर पर शामिल किया गया है हालाँकि एम ई के पास काफी फ़ास्ट बॉलर्स है लेकिन उसके बावजूद भी यू ए ई में सभी को पता है की स्पिन का ज्यादा बोल बाला रहता है लेकिन उसके बावजूद भी एम ई ने जेम्स पेटिंसन को जोड़ा है तो आप सभी कमेंट करके हमें बताए की क्या जेम्स पेटिंसन की सही रिप्लेसमेंट हुई है या नहीं।
सुरेश रैना –


बात करते है सुरेश रैना की तो जैसा की आप सभी को पता ही होगा की सुरेश रैना पर्सनल रीज़न की वजह से भारत आ गए थे उसके बाद जो सीएसके के सीइओ है उनके साइड से काफी सारे अटैक उनके ऊपर हुए थे की पैसा चढ़ गया है ऐसी सारी बातें उन्होंने बोली थी लेकिन दोस्तों सुरेश रैना ने अपने इंटरव्यू में कहा है की एम एस धोनी के साथ उनकी कोई भी लड़ाई नहीं हुई है वह अपने पर्सनल रीज़न की वजह से भारत आए है और दोस्तों इसके साथ ही अगर आप भी है सीएसके के बड़े फैन तो आपके लिए ये अच्छी खबर है की सुरेश रैना ने इंटरव्यू में जोर देकर बोला है की अगर सब कुछ ठीक जाता है तो वह वापसी कर सकते है दोस्तों क्या आप भी चाहते हो की सीएसके में सुरेश रैना का रिटर्न हो हमें कमेंट करके जरूर बताए।
बीसीसीई –


दोस्तों आपको बता दे की कोरोना वाइरस के चलते बीसीसीई को बड़े झटके लग रहे है जहां पर पहले सीएसके ने यहां पर उनकी जो थोड़ी बहुत लापरवाही थी उसकी वजह से कोविड पॉजिटिव उनकी टीम में 13 मेम्बर्स आ गए थे और अब जो बीसीसीई की जो खुद की मेडिकल टीम है मतलब जो यहां इंशोर करते है की सारे प्लेयर्स हैल्थी है उनको मेडिकल से रिलेटेड कोई भी दिक्कत नहीं है उनका खुद एक मेम्बर कोविड पॉजिटिव पाया गया है हालाँकि बीसीसीई की और से जो स्टेटमेंट आई है उसके हिसाब से उस व्यक्ति के आस पास जो लोग है उनको यहाँ पर कोई दिक्कत नहीं होने वाली है वो कोई मेन मेम्बर नहीं था टीम का उसको यहां आइसोलेशन में रखा गया है लेकिन उसके बावजूद भी अब यहां पर जो ये कोविड 19 है थोड़ा सा IPL 2020 में खलल डालता हुआ नजर आ रहा है।
बेन स्टोक्स –


दोस्तों जैसा की खबरों के मुताबिक आप जानते ही होंगे वर्तमान समय में बेन स्टोक्स न्यूजीलेंड में है क्योंकि उनके पिताजी को ब्रेन कैंसर डाइग्नोसिस हुआ है जिसकी वजह से उन्होंने सभी सीरीज से अपना नाम बाहर ले लिया था उसके बाद से ही लगातार ये रूमर्स निकलकर आ रहे है की बेन स्टोक्स IPL 2020 को भी मिस करने वाले है हालाँकि आरआर टीम ने इस बात को मना किया था की हो सकता है की हमें बेन स्टोक्स की हमें एंट्री देखने को मिल जाए लेकिन दोस्तों अब ये निश्चित हो चूका है की बेन स्टोक्स IPL 2020 होने से पहले नहीं आ पाएंगे वह IPL 2020 का पूरा पार्ट मिस करने वाले है ऐसे में अगर बेन स्टोक्स बाहर होते है तो उनकी रिप्लेसमेंट जल्दी से जल्दी करनी पड़ेगी क्योंकि IPL 2020 शुरू होने में काफी कम समय बाकि रह गया है।
IPL 2020 वार्मअप मैच –


दोस्तों आपको बता दे की जो भी स्पोंसर है वो यह चाहते है बीसीसीई सभी फ्रेंचाइस को प्रेक्टिस मैच खेलने को बोले क्योंकि सभी कोरोना काल की वजह से सभी 5 – 6 महीने से क्रिकेट से दूर चल रहे है इसी वजह से सभी फ्रेंचाइस चाहती है की सभी प्रेक्टिस मैच खेले और यह प्रेक्टिस मैच सभी का अलग अलग नहीं होगा बल्कि टीम्स के आपसी मेंबर्स में ही होगा तो अगर ऐसा होता है तो हमें दो तीन दिन में अनाउंसमेंट देखने को मिलेगी दोस्तों आपस में तो केम्पेन लगते रहते है अगर दो टीमों के बीच वार्मअप मैच हुए तो काफी दिलचस्प होगा आपको क्या लगता है कमेंट करके जरूर बताए।