

तेलुगु बिग बॉस 4 का प्रीमियर टीज़र हुआ जारी हो गया है तो आज आपको बताएंगे कब से शुरू होने वाला है और कंटेस्टेंट के बारे में दोस्तों शो के प्रीमियर टीज़र में आपके चहिते सुपरस्टार नागार्जुन ने टीजर में आकर्षक प्रविष्टि करते हुए कहा है कि मास्क चेहरे के लिए आवश्यक है, मनोरंजन के लिए नहीं तो आज बात करेंगे सभी का चहिता शो तेलुगु बिग बॉस 4 के बारे में।
दोस्तों तेलुगु बिग बॉस 4 आ गया है जिसका आप सभी को हमेशा से इंतजार रहता ही है और दोस्तों आपके चहिते स्टार नागार्जुन दूसरी बार तेलुगु बिग बॉस 4 को होस्ट करते हुए नजर आयंगे दोस्तों आप सभी तो जानते ही होंगे कोरोना काल की वजह से सभी सूटिंग्स बंद थी अब सभी शो धीरे धीरे शुरू हो रहे है जिसमे आपका चहिता शो तेलुगु बिग बॉस 4 को भी आपके मनोरंजन के लिए शुरू होने वाला है आप कमैंट्स करके बताए की आपका चहिता कंटेस्टेंट कौन है।


तेलुगु बिग बॉस 4 कब शुरू होगा –
दोस्तों बात करे तेलुगु बिग बॉस 4 की तो यह टेलीविजन पर स्टार माँ पर आएगा और आप इसे मोबाइल पर देखना चाहते हो तो डिजनी हॉटस्टार एप पर भी देख सकते हो और बात करे पहले एपिसोड की तो यह आज शाम 6 बजे से 9 बजे तक शुरू होने वाला है और खेल की बात करे तो वह शनिवार और रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होगा। बाकी तेलुगु बिग बॉस 4 सोमवार-शुक्रवार को रात 9.30 बजे प्रसारित होगा।
दोस्तों जैसा की आपने देखा ही होगा हाल ही में स्टार माँ पर तेलुगु बिग बॉस 4 का प्रीमियर टीज़र जारी कर दिया गया है और इस बार का शो ब्लॉकबस्टर होने वाला है और शो के टीजर में नागार्जुन ने कहा है की ब्लॉकबस्टर शो बिग बॉस शुरू हो गया है। चेहरे के लिए मुखौटा जरूरी है, मनोरंजन के लिए नहीं तो देखना न भूले आपका पसंदीदा शो तेलुगु बिग बॉस 4
Top 10 Government Job in India September 2020