सोनी टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर को उनका पहला विनर मिल गया है जो टाइगर पॉप है इनका असल नाम अजय सिंह है टाइगर पॉप बने इंडिया बेस्ट डांसर के विजेता यह बन गए है इंडिया बेस्ट डांसर के पहले सीजन के विजेता और इन्होने ट्रॉफी कर ली है अपने नाम


टीवी के सुपर हिट शो इंडिया बेस्ट डांसर को उनका पहला विनर मिल गया है गुरुग्राम के रहने वाले टाइगर पॉप ( अजय सिंह ) ने कई मशक्कत करने के बाद ट्रॉफी को हासिल कर लिया है टाइगर पॉप डांस में अपनी पॉपिंग स्टाइल के लिए जाने जाते है इंडिया बेस्ट डांसर में पांच फाइनलिस्ट के बीच काफी ज्यादा टक्कर देखने को मिली इसी के साथ टाइगर पॉप ने सभी को टक्कर देते हुए पीछे छोड़ दिया और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
आपको बता दें कि इस डांस रियलिटी शो को शुरू से ही बहुत पसंद किया जाने लगा इसके चलते यह नंबर १ टीआरपी शो बन गया इस शो के पहले सीजन में कुल 3 करोड़ 28 लाख वोट दिए गए और यह अबतक का नंबर १ शो रहा ।
टाइगर पॉप बने इंडिया बेस्ट डांसर के विजेता
India’s Best Dancer Winner टाइगर पॉप को ट्रॉफी दी गई साथ ही उन्हें पंद्रह लाख का सोनी टीवी की तरफ से चेक दिया गया और टाइगर पॉप को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से एक मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा भी भेंट की गई साथ ही टाइगर पॉप की कोरियोग्राफर वर्तिका झा को पांच लाख का चेक दिया गया।
डांस रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर में टॉप 5 कंटेंस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला उनमे – टाइगर पॉप, मुकुल गेन, श्वेता वारियर, परमदीप सिंह और सुभ्रनील पॉल के बीच कड़ा मुकाबला हुआ इंडिया बेस्ट डांसर के जजस ने पांचो कंटेंस्टेंट्स को बहुत प्यार दिया। टाइगर पॉप बने इंडिया बेस्ट डांसर के विजेता